इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की ओर से हाल ही एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इसके अनुसार हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के जाली खर्चे दिखाए हैं. साथ ही दिल्ली के छतरपुर (Chhatarpur) फॉर्महाउस के लिए 100 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है.

इनकम टैक्स विभाग की ओर से 23 मार्च को यह छापा मारा गया था. एएनआई की खबर के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की अलग अलग टीमों ने हीरो मोटोकॉर्प के अलग अलग ठिकानों पर छापा मारा था. इसमें कम्पनी के मैनेंजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन पवन मुंजाल की दिल्ली-एनसीआर स्थित विभिन्न प्रॉपर्टीज पर भी 26 मार्च को छापे मारे गए थे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर स्थित सभी जगहों को मिलाक कुल 40 जगहों पर छापे मारे गए थे.

1000 हजार करोड़ के घोटाले का अनुमान
जानकारी के अनुसार इस छापे में काफी संख्या में कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं. कुछ कागजात की हार्ड कॉपी मिली है तो कुछ इंफॉर्मेशन डिजीटली भी मिली है. डिजिटल डेटा को इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सीज कर दिया गया है. इस जांच में पता चला है कि ग्रुप की ओर से कई तरह की जाली खरीदारी दिखाई गई है. इसके अलावा कई तरह के खर्च भी फर्जी दिखाए गए हैं. इसके अलावा फर्जी रिहायशी जगहों की एंट्री भी मिली है. ये सब मिलाकर कुल 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला सामने आया है.

100 करोड़ रुपये कैश ट्रांजेक्शन के सबूत भी मिले
इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग को कैश ट्रांजेक्शन के सबूत भी मिले हैं, जो करीब 100 करोड़ रुपये के हैं. यह ट्रांजेक्शन दिल्ली के बाहरी इलाकों में फॉर्महाउस की खरीद के लिए हुए हैं. छत्तरपुर में मुंजाल ने जो फार्महाउस खरीदा है, उसे लेने के लिए ब्लैक मनी का उपयोग किया गया है. यह आईटी एक्ट 269 एसएस के तहत दंडनीय अपराध है. इस एक्ट के अनुसार यदि अस्थांतरणीय जायदाद के लिए यदि सेलर 20 लाख से ज्यादा खरीदने वाले से कैश लेता है तो इस पर सौ प्रतिशत पेनल्टी लगती है.