इस साल के मार्च महीन में गर्मी अपने चर्म पर है। उत्तर भारत के लगभग तमाम इलाके में गर्मी कहर बरपा रही है। तमाम जगहों पर तापमान का पार अपने चरम पर है। गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाकों में तो पिछले कई दिनों से लू चल रही है। जिससे जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग (MID) के मुताबिक अप्रैल महीने के हफ्ते सप्ताह में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।

एमआईडी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में लू चलने का अनुमान है। दिन में तेज धूप निकलने के वजह से अधिकतम ताम के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। अगले 8 से 10 दिनों का उत्तर भारत में बारिश के आसार लगभग नहीं के बराबर है।

पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू से गंभीर लू की स्थिति देखी जा रही है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में और जम्मू क्षेत्र, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर लू की स्थिति बनी हुई है।

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट स्थानों के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। दक्षिण तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं आंतरिक तमिलनाडु और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश संभव है।

इसके साथ ही 31 मार्च से पूर्वोत्तर भारत में बारिश और गरज के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रह सकती है। इस दौरान उत्तर भारत में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।