कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है. चीन में बिगड़े हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दे दिया गया है. कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने कोरोना संकट के बीच नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की है. कर्नाटक सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत रात 1 बजे तक ही न्यू ईयर को सेलिब्रेट (New Year Celebration Guidelines) कर सकते हैं. इसके अलावा अब राज्य में कई जगहों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “घबराने की जरूरत नहीं, बस सावधानी बरतनी होगी.”
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड गाइडलाइन की जानकारी देते हुए कहा, “मूवी थिएटर, स्कूल और कॉलेजों के अंदर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. पब, रेस्टोरेंट और बार में नए साल का जश्न मनाने के लिए मास्क अनिवार्य होगा. नए साल का जश्न रात 1 बजे से पहले खत्म हो जाएगा.” उन्होंने लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है.