मदर डेयरी ने दिल्ली-NCR में अपने ग्राहकों को नए साल के पहले एक झटका दिया है, जिसमें दूध के दाम 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। दूध के ये बढ़े हुए दाम कल यानी मंगलवार से लागू हो जाएंगे।

आम लोगों को नए साल से पहले एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है, जिसमें मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की है। हालांकि गाय के दूध और टोकन वाले दूध की कीमतों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है। मदर डेयरी ने लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। मदर डेयरी द्वारा इस साल दूध की कीमतों में पांचवी बार ये बढ़ोतरी की गई है।
मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपए बढ़ाकर 66 रुपए प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपए प्रति लीटर से संशोधित कर 53 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। इसके साथ ही डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध के कीमतों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है.

इस साल मदर डेयरी ने पांचवी बार बढ़ाए दाम
इससे पहले मदर डेयरी ने पिछले महीने नवंबर में ही दूध की दाम बढ़ाए थे, जिसमें दिल्ली-NCR में कुल क्रीम दूध की कीमत 1 रुपए प्रति लीटर और भैस के दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए थे। वहीं इस साल अब तक मदर डेयरी पांच बार दूधों की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुका है।