कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर गए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिलहाल दिल्ली में हैं और वह ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान आराम कर रहे हैं और फिलहाल एक हफ्ते दिल्ली में रहने वाले हैं। राहुल गांधी आज अपने पिता की समाधि वीर भूमि पर टी-शर्ट में नंगे पांव घूमते नजर आए। कई लोगों ने इस बात पर हैरानी जताई है कि दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बावजूद राहुल गांधी टी-शर्ट में नजर आए।
उन्हें एक टी-शर्ट में देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि आखिर राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती