Nasal Vaccine Price : नाक से दी जाने वाली भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन के कीमतों का खुलासा हो गया है.भारत सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नेजल वैक्सीन (Coronavirus Nasal Vaccine Price) की कीमत तय की है. इस फैसले के बाद से कोरोना से निपटने में और तेजी आ सकेगी. नेजल वैक्सीन की कीमत एक हजार रुपये हो सकती है. इसमें वैक्सीन की कीमत 800 रुपये होगी. वहीं जीएसटी और हॉस्पिटल चार्ज को मिलाकर ये 1000 रुपये की मिलेगी. सरकारी अस्पतालों में इस वैक्सीन की कीमत 325 रुपये होगी। बता दें कि पिछले हफ्ते ही भारत बायोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया था।

जनवरी 2023 के अंत तक उपलब्ध होगी नेजल वैक्सीन
नेजल वैक्सीन जनवरी के अंत तक उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं. भारत बॉयोटेक ने इस नेजल वैक्सीन को वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार किया है. इस मामले पर भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला का कहना है कि इनकोवैक (iNCOVACC) कोविड के खिलाफ लड़ने में कारगर साबित होगी.

भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,459 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,421 रह गई है. वहीं एक शख्स की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 5,30,696 हो गई है. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 0.32 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत है.