Monday, October 20, 2025
HomeCorona Update2023 में आ रही इन 10 कारों में होगा Covid BF -7...

2023 में आ रही इन 10 कारों में होगा Covid BF -7 को फिल्टर करने वाले एयर प्यूरिफायर

कोविड ओमिक्रोन बीएफ7 (Covid Omicron BF.7 Surge) की स्थिति में निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, किआ सॉनेट, किआ सेल्टॉस, महिंद्रा एक्सयूवी700, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, ह्यूंदै आई20, ह्यूंदै क्रेटा, ह्यूंदै वेन्यू और ह्यूंदै टुसों जैसी कारों के अंदर लगे वायरस फिल्टर एयर प्यूरिफायर आपको वायरस और बैक्टीरिया से बचने में मददगार साबित हो सकते हैं। देखें इन 10 कारों की कीमतें। कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ7 से देश-दुनिया में परेशानी बढ़ रही है और ऐसे में आप भी चाहते होंगे कि कोरोना संकट से जितना हो सके, बचा जाए। भारत में कारों के अंदर अब ऐसे एयर प्यूरिफायर लगने लगे हैं, जो बैक्टीरिया के साथ ही वायरस से भी केबिन में बैठे लोगों को बचाते हैं। आपके पास निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, किआ सॉनेट, किआ सेल्टॉस, महिंद्रा एक्सयूवी700, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, ह्यूंदै आई20, ह्यूंदै क्रेटा, ह्यूंदै वेन्यू और ह्यूंदै टुसों जैसी एसयूवी और हैचबैक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में है, जिनके अंदर लगे एयर प्यूरिफायर आपके लिए वायरस को बचाने में मददगार साबित हो सकते हैं। देखें इन कारों की खास बातें।

Hyundai i20 Car Air Purifier

Hyundai i20

ह्यूंदै मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक आई20 के ऐस्टा (ऑप्शनल) वेरिएंट में ऑटोमैटिक एयर प्यूरिफायर इनबिल्ट दिया गया है और इस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.59 लाख रुपये है।

Hyundai Creta Car Air Purifier

Hyundai Creta

ह्यूंदै इंडिया की टॉप सेलिंग एसयूवी क्रेटा में भी एयर प्यूरिफायर लगा है, जिसमें डिजिटल एक्यूआई डिस्प्ले के साथ ही N29 सर्टिफिकेशन प्राप्त HEPA फिल्टर लगे हैं। यह एसयूवी केबिन में बैठे लोगों को बैक्टीरिया और वायरस से बचाने में कारगर हो सकते हैं।

Mahindra Scorpio-N Car Air Purifier

Mahindra Scorpio-N

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी स्कॉर्पियो-एन पेश की, जिसमें एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर लगे हैं, जो कि केबिन के अंदर मौजूद हवा को साफ करती है।

Mahindra XUV700 Car Air Purifier

Mahindra XUV700

महिंद्रा एक्सयूवी700 इस देसी कंपनी की पहली कार है, जिसमें एयर प्यूरिफायर दिया गया है। यह फीचर एक्सयूवी700 के AX7 और AX7 L ट्रिम में है और कोरोना संकट या प्रदूषण की स्थिति में मददगार है।

Kia Seltos Car Air Purifier

Kia Seltos

किआ मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस को भी एयर प्यूरिफायर के साथ पेश किया गया है। किआ सेल्टॉस में परफ्यूम डिस्पेंसर भी दिया गया है। सेल्टॉस अपने फीचर्स के लिए ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है।

Kia Sonet Car Air Purifier

Kia Sonet

किआ मोटर्स की इंडियन मार्केट में सबसे सस्ती एसयूवी सॉनेट में भी HEPA N29 सर्टिफायड स्मार्ट एयर प्यूरिफायर लगे हैं। यह फीचर किआ सॉनेट के टॉप ट्रिम में है और इसमें इनबिल्ट अल्ट्रावायलेट-सी एलईडी भी लगे हैं।

Nissan Magnite Car Air Purifier

Nissan Magnite

देश की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक निसान मैग्नाइट ग्राहकों को टेक पैक भी ऑफर करती है, जिसे टॉप वेरिएंट्स में फिट कर सकते हैं और इसमें एयर प्यूरिफायर भी हैं। इस ऐक्सेसरी पैक की कीमत 38000 रुपये है।

Renault Kiger Car Air Purifier

Renault Kiger

निसान मैग्नाइट की तरह ही रेनो काइगर में भी स्मार्ट प्लस पैकेज ऑफर किया जाता है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए है। इसमें भी एयर प्यूरिफायर मिलता है, जिसमें लोगों को बैक्टीरिया और वायरस से प्रोटेक्शन मिल सकता है।

Hyundai Tucson Car Air Purifier

Hyundai Tucson

ह्यूंदै इंडिया द्वारा पेश प्रीमियम एसयूवी टुसों में फीचर्स की भरमार है और इसमें ऑटोमैटिक एयर प्यूरिफायर भी लगे हैं। ह्यूंदै टुसों में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मल्टी एयर मोड जैसे फीचर्स भी हैं।

Hyundai Venue Car Air Purifier

Hyundai Venue

ह्यूंदै मोटर इंडिया की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के टॉप एंड एसएक्स (ऑप्शनल) वेरिएंट में कंपनी एयर प्यूरिफायर ऑफर करती है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 11.92 लाख रुपये है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments