Monday, October 20, 2025
Homeटॉप न्यूज़Sidhra Encounter : जम्मू कश्मीर के सिधरा इलाके में सुरक्षा बलों और...

Sidhra Encounter : जम्मू कश्मीर के सिधरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने नापाक साजिश को अंजाम देने की कोशिश की है। जम्मू के सिधरा इलाके में आज तड़के से ही सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई।अधिकारियों के मुताबिक सुबह करीब 7.30 बजे गोलियां चलने की आवाज आई, जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे हैं। जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह ने बताया है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए थे। अभी-अभी जानकारी सामने आ रही है कि सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है। 

आतंकियों को घेरकर मार दिया 

घाटी में सेना और पुलिसबल मिलकर इन आतंकियों के लिए काल बने हुए है। ये आतंकी ट्रक में छिपकर आए थे। तीनों आतंकियों को घेरकर मार दिया गया है। इससे पहले 20 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।

डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि तीन में से दो आतंकवादियें की पहचान हो गई है और वे आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे। एक आतंकवादी की पहचान लतीफ लोन के तौर पर हुई थी। जो कश्मीरी पंडित पुरान कृष्ण भट्ट की हत्या में कथित तौर पर शामिल था। वहीं दूसरे आतंकवादी की पहचान उमेर नज़ीर के तौर पर हुई है जो नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में कथित तौर पर शामिल था।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments