अखिलेश यादव ने कहा कि उनको राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से कोई न्योता नहीं मिला है। इसलिए वो इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे। हमारी संवेदनाएं उनकी यात्रा के साथ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी (समाजवादी पार्टी) की विचारधारा अलग है। भाजपा और कांग्रेस की एक है।

अखिलेश यादव का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए न केवल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा गया था, बल्कि बसपा प्रमुख मायावती को भी यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अखिलेश यादव के इस बयान से साफ हो गया है कि वो इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे. दरअसल कांग्रेस ने अपनी यात्रा को बड़े स्तर पर दिखाने के लिए विपक्षी दलों के शामिल होने के दावा किया था. इसके लिए कांग्रेस की ओर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को न्योता देने की बात कही थी.

आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से होते हुए यूपी में प्रवेश करेगी, इसके बाद बागपत, शामली के अलग-अलग शहरों में होते हुए सोनीपत से हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी. राहुल गांधी यूपी में 3 दिन तक यात्रा करेंगे.