Monday, October 20, 2025
HomeCorona UpdateCovid 19 in India: अगले 40 दिन में भारत में फिर आ...

Covid 19 in India: अगले 40 दिन में भारत में फिर आ सकती है कोरोना की नई लहर

कोरोना को लेकर भारत में अगले 40 दिन बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. कोरोना संक्रम‍ित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी र‍िकॉर्ड की जा सकती है. चेन्‍नई में दो और लोगों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों यात्री दुबई और कंबोडिया से बुधवार को मदुरै हवाईअड्डे (Madurai Airport) पहुंचे. यहां पर व‍िदेश से लौटे यात्र‍ियों के कोव‍िड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामलों की संख्‍या बढ़कर 4 हो गई है.

चीन (China) में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को लेकर भारत पूरी तरह से सचेत और अलर्ट मोड में है. यात्र‍ियों की टेस्‍ट‍िंग भी तेज कर दी गई है. मंगलवार को चीन से कोलंबो के रास्‍ते मदुरै एयरपोर्ट (Madurai Airport) लौटी एक मह‍िला और उनकी 6 साल की बेटी कोरोना पॉजिट‍िव न‍िकली हैं. बुधवार को दुबई और कंबोडिया से लौटे दो और यात्रियों का टेस्‍ट पॉज‍िट‍िव न‍िकलने के बाद तम‍िलनाडु में व‍िदेश से लौटे कोरोना संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या 4 हो गई है.

कोरोना संक्रमण के प्रसार को लेकर अगले 40 द‍िन काफी अहम माने जा रहे हैं. कोरोना के पुराने ट्रेंड को देखते हुए जनवरी मध्‍य में भारत में कोव‍िड-19 (COVID-19) के मामलों में बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया गया है.

राज्‍य सरकार के आध‍िकार‍िक सूत्र बताते हैं क‍ि कोरोना को लेकर भारत में अगले 40 दिन बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. पुराने मामलों के मद्देनजर जनवरी के मध्य तक भारत में कोरोना संक्रम‍ित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी र‍िकॉर्ड हो सकती है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments