Monday, October 20, 2025
HomePM Modi Newsमां को मुखाग्नि देकर काम में जुटे PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की,...

मां को मुखाग्नि देकर काम में जुटे PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा का निधन 3.30 बजे इलाज के दौरान हुआ। उन्होंने मां को श्रद्धांजलि देकर मुखाग्नि दी। इसके तत्काल बाद पीएम मोदी काम में जुट गए। अंतिम संस्कार खत्म होते ही गांधीनगर में राजभवन पहुंचे और कोलकाता में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के शुरू में यह कहते हुए बंगाल की जनता से माफी मांगी कि निजी कारणों से मैं आपके बीच नहीं आ सका।

पीएम मोदी के आज कई सरकारी कार्यक्रम पहले से तय थे, जिसमें खुद पीएम मोदी को शामिल होना था। प्रधानमंत्री मोदी आज विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाने वाले थे, मां हीराबेन के आज सुबह निधन की वजह से पीएम मोदी को वर्चुअल रूप से गांधीनगर से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए कार्यक्रमों में शामिल होना पड़ा। पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments