Monday, October 20, 2025
HomeCorona UpdateCoronavirus In India : कोरोना के खतरनाक XBB.1.5 वैरिएंट की भारत में...

Coronavirus In India : कोरोना के खतरनाक XBB.1.5 वैरिएंट की भारत में एंट्री, गुजरात में पहला केस मिला

अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.5 मिला है जो दूसरे वैरिएंट की तुलना में बेहद खतरनाक है। चीनी मूल के अमेरिकी हेल्थ ​​​एक्सपर्ट एरिक फेगल डिंग ने कहा है कि यह पिछले BQ.1 वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। चिंता की बात यह है कि इस वैरिएंट की एंट्री अब भारत में हो गई है। गुजरात में भी इस वैरिएंट का एक मामला सामने आया है।

डिंग ने कहा है कि XBB.1.5 कोरोना का एक सुपर वैरिएंट है। इसके चलते लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर लगातार बढ़ रही है।

स्टडी में सामने आए नए वैरिएंट की तीन खास बातें

1. XBB.1.5 कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है। BQ.1 जितने लोगों को 26 दिन में संक्रमित कर रहा था XBB.1.5 उतने लोगों को 17 दिन के भीतर संक्रमित कर रहा है।

2. इसकी R वैल्यू यानी रीप्रोडक्शन वैल्यू BQ.1 से ज्यादा है। R वैल्यू से पता चलता है कि कोरोना से इन्फेक्टेड एक व्यक्ति से कितने लोग संक्रमित हो रहे हैं या हो सकते हैं।

3. XBB.1.5 क्रिसमस से पहले BQ.1 के मुकाबले 108% की रफ्तार से फैल रहा था। क्रिसमस के बाद यह रफ्तार बढ़कर 120% हो गई है

न्यूयॉर्क समेत कई अमेरिकी शहरों में तेजी से फैल रहा XBB.1.5
अमेरिका के कई शहरों में XBB.1.5 वैरिएंट ने दूसरे वैरिएंट्स पर हावी होना शुरू कर दिया है। कनेक्टिकट शहर, अमेरिका के न्यू इंग्लैंड में भी इसके मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहां भी इसके कारण अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments