दिल्ली के कंझावला में एक लड़की को कार से घसीटने और उसके मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोसित हो गए हैं. सुल्तानपुरी पुलिस थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी पुलिस थाने को घेर लिए हैं. दिल्ली के सुल्तानपुरी में रोड को लोगो ने जाम कर दिया है. पुलिस के प्रति लोगो अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. कंझावला हिट एंड रन केस से गुस्साए लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कंझावला मामले का संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख मामले में तय समय सीमा के भीतर निष्पक्ष जांच की बात कही है. साथ ही लड़की के साथ रेप हुआ या नहीं इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराने का भी निर्देश दिया है. साथ ही पूरे मामले की डिटेल्ड रिपोर्ट कमीशन के सामने पेश करने को कहा है.