Tuesday, October 21, 2025
Homeटॉप न्यूज़Terrorist Attack At Rajouri : राजौरी में टारगेट किलिंग, 4 की मौत...

Terrorist Attack At Rajouri : राजौरी में टारगेट किलिंग, 4 की मौत | Jammu Kashmir News

जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाक़े में नए साल की शुरुआत एक आतंकी वारदात से हुई। यहां सोमवार की सुबह टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया। आतंकियों की एक टोली ने एक गांव पर हमला किया और चार लोगों को गोली से उड़ा दिया। अंधाधुंध फायरिंग की वजह से 7 अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजौरी के डांगरी गांव में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। आतंकियों ने 50 मीटर की दूरी पर मौजूद तीन मकानों को निशाना बनाया। आतंकियों की फायरिंग में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग गोली लगने की वजह से बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं।

राजौरी में आतंकियों ने हिन्दू परिवारों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी। फायरिंग की इस घटना के बाद सुरक्षा बल ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बकौल पुलिस फायरिंग की ये वारदात सुबह 7.15 बजे हुई। और निशाना था हायर सेकेंडरी स्कूल। डांगरी के पास हुई इस गोलाबारी में एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिन्दू परिवार के सात लोग घायल हो गए। बाद में जब तक घायलों को अस्पताल पहुँचाया जाता तब तक चार लोगों ने दम तोड़ दिया।

राजौरी के अस्पताल के डॉक्टर महमूद के मुताबिक घायलों का इलाज हो रहा है जबकि पूरा इलाका इस वक़्त सुरक्षा बल के घेरे में है। मौका मुआयना करने पर पता चला है कि घायलों को कई गोलियां लगी।

इस घटना के बाद से ही आस पास के लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस हमले के खिलाफ वो अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे और इसके लिए राजौरी शहर को पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments