दिल्ली में विश्राम के बाद कांग्रेस की (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा फिर प्रारंभ हो गई है और मंगलवार को ये दिल्ली से गाजियाबाद की लोनी बार्डर से होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंची। यहां उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मौजूद थींं। इस मौके पर उन्होने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को योद्धा बताया। इस मौके पर उन्होने इस सवाल का जवाब भी दिया कि आखिर राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती और वो टी-शर्ट पहनकर क्यों चल रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर भी प्रियंका ने अपनी बात रखी।
प्रियंका ने राहुल को बताया ‘योद्धा’
प्रियंका ने कहा ‘सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है। पूरा सत्ता का ज़ोर लगाया गया। सरकार ने इनकी छवि को खराब करने हज़ार करोड़ रूपये खर्च किए लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे। इनपर एजेंसिया लगाई गई लेकिन ये डरे नहीं। योद्धा हैं।’ इसी के साथ उन्होने कहा कि ये भी कहा कि अडानी अंबानी जी ने बड़े से बड़े नेता खरीद लिए, देश के सारे पीएसयू खरीद लिए, देश की मीडिया खरीद ली लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और न कभी खरीद पाएंगे।
उन्होने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि अब यात्रा कश्मीर में पहुंचने वाली है, क्या आपको उनकी सुरक्षा को लेकर डर नहीं लगता है। इस बात को लेकर यही कहना है कि ये सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं और वही इनकी रक्षा करेगा।