सा हुआ है. कार से 12 किलोमीटर घसीटे जाने वाली पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Kanjhawala Accident post mortem report) में साफ हो गया है कि लड़की के साथ रेप नहीं हुआ था. पुलिस ने मृतका के परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है. परिवार के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की बात नहीं है. आज ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कंझावला एक्सीडेंट मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Kanjhawala Accident post mortem report) सामने आ गई है. दिल्ली पुलिस और मृतका के परिवावालों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतका के मामा का कहना है कि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की बात नहीं है. हम आज ही शव का अंतिम संस्कार कर देंगे.

इस मामले में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुडा ने मीडिया को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो शुरुआती तौर पर प्राप्त हुई है उसके मुताबिक पीड़िता की मौत की वजह वाहन के साथ घसीटे जाना है. मौत की वजह शरीर से अधिक खून बहना जाहिर हो रही है. सेक्सुअल एसॉल्ट से संबंधित कोई इंजरी मार्क नहीं मिला है.