सुल्तानपुरी केस में पुलिस ने दूसरी लड़की के बारे में अपडेट दिया है और कहा कि पुलिस उसके बयान दर्ज करवा रही है. एक्सीडेंट के वक्त दूसरी लड़की को ज्यादा चोट नहीं आई थी. मृतका के साथ जो लड़की की थी, उसके मुताबिक वह घटना के वक्त मौजूद थी और उसे कोई बड़ी इंजरी नहीं हुई थी और वह उठकर वहां से चली गई थी.

मृतका की चश्मदीद गवाह हमें सहयोग कर रही: पुलिस
स्पेशल सीपी सागर प्रीत सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सुल्तानपुरी घटना में एक नया टर्न आया है. इंसिडेंट की आई विटनेस (चश्मदीद गवाह) हमारे पास है और वो हमारे साथ कोऑपरेट कर रही है. जांच जारी है और अभी जांच शुरुआती दौर में है. सुल्तानपुरी की घटना मे एक नया कैरेक्टर सामने आया है. मृतका के साथ एक और थी जो वहां से वह चली गयी थी. वह पुलिस के साथ कोऑपरेट कर रही है और पुलिस उसकी बयान दर्ज कर रही है. यह बयान सजा दिलाने में काफी मददगार साबित होगी.

CCTV फुटेज से खुलासा
मंगलवार सुबह ही दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि उस रात उस लड़की के साथ स्कूटी पर एक और लड़की सवार थी. उस दिन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दूसरी लड़की दिख रही है, दिल्ली पुलिस ने भी फुटेज की पुष्टि की थी. इस फुटेज की मदद से पुलिस को जांच में काफी मदद मिलने की उम्मीद है.