Monday, October 20, 2025
Homecrime newsदिल्ली कंझावला कांड : अंजलि के परिवार से मिले दिल्ली के डिप्टी...

दिल्ली कंझावला कांड : अंजलि के परिवार से मिले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

सुल्तानपुरी कंझावला एक्सीडेंट केस में मृतका अंजलि के परिजनों से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की, जिसमें बाद उन्होंने पीड़ित परिवार में से किसी एक को नौकरी दिलाने की घोषणा की है।

दिल्ली के कंझावला कांड केस में मृतका अंजलि के परिजनों से आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनके घर पहुंचकर मुलाकात की। परिजनों से मुलाकात के बाद सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “ये घटना बहुत दु:खद है, आज मैं परिवार से मिला। लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा। सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता दी जाएगी, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।”” इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने बताया कि “परिवार की मांग है कि उनके परिवार में से एक को नौकरी दी जाए। हम जल्द उन्हें नौकरी दिलाने की कोशिश करेंगे।”

कार की लेफ्ट फ्रंट व्हील में फंसी थी अंजलि
FSL रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतका अंजलि कार के लेफ्ट साइड के फंट व्हील पर फंसी हुई थी। ज्यादातर खून के धब्बे कार के लेफ्ट साइड के फ्रंट और बैक व्हील के नीचे मिले हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कार के अंदर अंजलि के होने का कोई सबूत नहीं मिला है। इससे पहले बीते दिन मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी पुष्टि हो चुकी है कि अंजलि के साथ रेप नहीं हुआ था।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments