नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज के राशि फल में आज तारीख है 04 जनवरी 2023 दिन है बुधवार…आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें..आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ..

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
परिवार के साथ समय बितायें. समय पर पड़ोसी की मदद करें. धन किसी को उधार न दें. कन्या के विवाह में मदद करें.
शुभ रंग: कत्थई

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अपने गुरु का आदर करें. कोई लापरवाही न करें. शाम तक समस्याओं का समाधान मिलेगा. खिचड़ी का दान करें.
शुभ रंग: नीला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
रुका कार्य समय पर करें. उधार दिया धन मिलेगा. जरूरतमंद बच्चों की मदद करें. केसर चंदन का दान करें.
शुभ रंग: जामुनी

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
रिश्तों की परेशानी खत्म होगी. सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें. उधार धन वापिस मिलेगा. उगते हुए सूर्य के दर्शन करें.
शुभ रंग: पीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पुराने मित्रों से मिलना होगा. बॉस से वाद-विवाद हो सकता है. गलत निर्णय काम बिगाड़ेगा. सफेद वस्तु का दान करें.
शुभ रंग: लाल

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
परिवार में खुशी का माहौल होगा. मेहमान के आगमन का योग है. रुका धन मिलने का योग है. पीली वस्तु का दान करें.
शुभ रंग: नारंगी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दोपहर के बाद दिन अच्छा रहेगा. किसी भी जरूरी काम को निपटा लें. अपनी बात किसी पर न थोपें. मीठी वस्तु का दान जरूर करें.
शुभ रंग: पीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अपनी बात किसी से जबरदस्ती न मनवाएं. भाग्य आपका साथ देगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. वस्त्र का दान करें.
शुभ रंग: आसमानी

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
झूठ का सहारा न लें. वाहन सावधानी से चलाएं. किसी की मदद जरूर करें. पक्षियों को दाना खिलाएं.
शुभ रंग: गेरुआ

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नौकरी का काम बनेगा. धन उधार न दें. संतान प्राप्ति का योग है. दुर्गा कवच का पाठ करें.
शुभ रंग: गेरुआ

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मनचाहा स्थान परिवर्तन होगा. मित्र के साथ घूमने जाएंगे. परिवार में समय जरूर बिताएं. हनुमान जी की पूजा करें.
शुभ रंग: नीला

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
दिन आलस्य से भरा रहेगा. दोपहर बाद अपना कार्य करें. आज किसी से मित्रता न करें. नारायण कवच का पाठ करें.
शुभ रंग: सुनहरी