ष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लड़कियों के साथ अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में दिल्ली के आदर्श नगर का है जहां दोस्ती तोड़ने पर युवक ने युवती को चाकू से गोद डाला। पीड़िता के गले, पेट और हाथ पर जख्म हो गए हैं। पीड़िता को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता का वरिष्ठ डॉक्टरों के नेतृत्व में इलाज चल रहा है। सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक ने युवती पर लगभग चाकू से आधा दर्जन वार किए हैं। वहीं घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने 22 साल के आरोपी सुखविन्दर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दशप्रीत कौर दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल से बीए कर रही है।