Monday, October 20, 2025
HomeCorona UpdateCoronavirus In India :- भारत में ओमिक्रॉन के 11 सब वेरिएंट मिले

Coronavirus In India :- भारत में ओमिक्रॉन के 11 सब वेरिएंट मिले

भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के दौरान ओमिक्रोन (Omicron) के 11 सब-वेरिएंट मिले हैं. इन सभी स्वरूप के मामले पहले भी भारत में सामने आ चुके हैं. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर परीक्षण के दौरान 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में 11 कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट पाए गए हैं. 

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 24 से 4 जनवरी के बीच में कुल 19,227 अंतरराष्ट्रीय मुसाफिरों की स्क्रीनिंग की गई है. इस बीच विदेश से आने वाले 124 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. वहीं इन संक्रमित मरीजों में 11 वेरिएंट्स के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें तेजी से दुनिया भर में पैर पसार रहा XBB वेरिएंट्स भी शामिल है.

टेस्टिंग में ये वेरिएंट सबसे ज्यादा
11 सब-वेरिएंट की बात करें तो XBB 1, 2, 3, 4,5 की संख्या सबसे अधिक पाई गई. वहीं BA.5, BQ 1.1 and BQ1.122, BQ 1. 1.5, CH1.1, CH.1.1.1, BF.7.4.1, BB3 भी संक्रमितों में देखने को मिला है. अब तक किसी वेरिएंट का खास असर देखने को नहीं मिला है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इन सभी वेरिएंट पर भारतीय टीकों ने संतोषजनक असर दिखाया है, इसलिए फिलहाल नई वैक्सीन की जरूरत नहीं महसूस हुई है.

भारत सरकार भी सतर्क

भारत सरकार ने चीन (China) समेत कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों की बढ़ती संख्या के बाद कई निर्देश जारी किए हैं. चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से यात्रा करने वाले यात्रियों सहित सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस जांच की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि गुरुवार (5 जनवरी) को भारत में कोविड-19 के 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments