गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को एक इमारत में भीषण आग गई। इस हादसे में 15 साल की एक लड़की जिंदा जल गई। इमारत में लगी आग का कई वीडियो सामने आया है। जिसमें लड़की बालकनी से मदद के लिए चिल्लाने दिख रही है। लेकिन दुर्भाग्य यह रहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद फायर ब्रिगेड को सुबह 7:28 बजे फोन आया था। इसमें बताया गया कि शाहीबाग स्थित गिरधर नगर सर्किल के पास स्थित ऑर्किड ग्रीन फ्लैट्स की 7वीं मंजिल में आग लगी है। सूचना के बाद पुलिस एम्बुलेंस समेत दमकल की 15 गाड़ियां लेकर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने के समय फ्लैट में 5 लोग थे। चार बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि प्रांजल नामक 15 साल की लड़की कमरे में फंस गई, जिसकी मौत हो गई।

बालकनी से बचाओ-बचाओ चिल्लाती रही लड़की
इस हादसे में जान गंवाने वाली लड़की प्रांजल के बारे में लोगों ने बताया कि वह कमरे में फंस गई थी। बाद में आग तेज होने पर वह बालकनी की तरफ चली गई और जान बचाने की गुहार लगाने लगी। लेकिन आग इतनी तेज थी कि जब तक दमकल की टीम वहां पहुंचती वह बुरी तरह से जल चुकी थी। डॉक्टर के मुताबिक, उसे 100% बर्न इंजरी हो चुकी थी। इसी वजह से उसकी मौत हो गई।

फ्लैट में रहने वाले चार लोग अस्पताल में भर्ती
आग लगने की यह घटना अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में स्थित ऑर्किड ग्रीन फ्लैट में हुई। जहां 11 मंजिली बिल्डिंग की 7वीं फ्लोर के एक फ्लैट में आग लग गई। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। जिस फ्लैट में आग लगी, उसमें रहने वाले परिवार के चार लोगों को बचा लिया गया, उनका इलाज चल रहा है।