नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज के राशि फल में आज तारीख है 10 जनवरी 2023 दिन है मंगलवार…आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें..आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ..

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मंगलवार का दिन मेष राशि वाले लाभदायी बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आलस्य त्यागने की जरूरत है। इस राशि के जातक समय पर काम करें। आप की मेहनत से व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। मेहत से किए गए कार्य सफल होंगे। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि वालों को आकस्मिक लाभ हो सकता है। इसके साथ ही निकट के लोगों की प्रगति से आपका मन प्रसन्न होगा। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम मिलने की उमीद है, मुकदमे में विजय होगी।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप की पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ सकती है। इससे व्यस्तता बढ़ती नजर आएगी। मंगलवार राशिफल कहता है कि आज आपके कार्य में नवीनता आने के भी योग बन रहे हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। दिन आपके अनुकूल हैं, व्यापार में सफलता मिलेगी।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आप की मेहनत के अनुरूप सफलता मिलने में संदेह है। आज किसी हनुमान मंदिर में जा कर सिंदूर और तेल अर्पित करें,दूसरों के झंझटों में न पड़ें तो अच्छा है।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वाले बिना सोच विचार के कोई भी काम न करें। मांगलिक आयोजनों के लिए रूपरेखा में परिवर्तन का योग बन रहा है।अच्छे कार्यों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे। सामाजिक समारोहों में भाग ले सकते हैं, विरोधियों से सावधान रहें।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशिफल मंगलवार के अनुसार इस राशि के जातक को आज के दिन आलस्य से बचने की जरूरत है वर्ना बने काम बिगड़ सकते हैं।कार्यों में रूकावट आ सकती है। कार्यस्थल पर किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. कैरियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे हैं, तो उसमें भी आपको अवसर मिलेगा. आप सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे. आप के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. आप किसी काम के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे.

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपको अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा. किसी काम में आप निसंकोच आगे बढ़े, नहीं तो वह लटक सकता है. आपके अंदर प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी. आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं के लिए अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं.

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आपको काम की नई राह मिलेंगी। स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो उससे भी आज आपको निजात मिलेगी. जन कल्याण के कार्य में भी आप काफी रुचि दिखाएंगे.

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आप किसी काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपको अक्समात किसी काम के आने के कारण यात्रा पर जाना पड़ सकता है.आप वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सम्मान करें.

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. कार्यक्षेत्र में आप टीम वर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय रहते पूरा करेंगे. आप अपने करीबियों का भरोसा भी जीतने में कामयाब रहेंगे.

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है. आप किसी से उधार ना लें. व्यवसाय में किसी पर अपनी सोच ना थोपे व दूसरों के मन की बातों को जाने. किसी जरूरी कार्य को आप समय रहते पूरा करें, नहीं तो समझना समस्या हो सकती है. आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में भी सम्मिलित होंगे.