Monday, October 20, 2025
Homeटॉप न्यूज़Joshimath Sinking :- जोशीमठ के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह ने...

Joshimath Sinking :- जोशीमठ के हालात पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई हाईलेवल बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जोशीमठ में भू-धंसाव संकट को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बताया गया है कि इस मीटिंग में कई केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड सरकार के अधिकारी और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अफसरों ने हिस्सा लिया।  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ के मौजूदा हालात पर गुरुवार को बैठक बुलाई है। यह बैठक गृह मंत्रालय में और इसमें एनडीआरएफ, गृह सचिव और इससे जुड़े कई अधिकारी शामिल । वहीं इससे पहले बुधवार को अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से टेलीफोन पर बातचीत के जरिए जोशीमठ के हालात जाने थे मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को जोशीमठ के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है।

 बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना की.

प्रभावित परिवारों को 1.50 लाख रुपये की तत्काल अंतरिम सहायता

धामी सरकार की तरहफ से प्रभावित परिवारों को 1.50 लाख रुपए की तत्काल अंतरिम सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उनके राहत और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए जाने का काम किया जा रहा है. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में 19 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है, जो प्रभावित परिवारों को पैकेज राशि और पुनर्वास पैकेज की दर सुनिश्चित करेगी.साथ ही भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुई इमारतों का सर्वेक्षण किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments