उत्तर भारत को अभी भी सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। ठंड के कहर का सामना कर रहे उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकों को आने वाले दिनों में फिर से पारा गिर सकता है। मौसम की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट्स (Weather Experts) की मानें तो आने वाले दिनों में पारा -4 से 2 डिग्री के बीच तक जा सकता है।एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया कि 14 जनवरी से 19 जनवरी तक सर्दी एक बार फिर से कहर ढहाएगी। इस दौरान 16 जनवरी से 18 जनवरी बेहद सर्द रहने की संभावना है।

बता दें कि उत्तर भारत इस साल की शुरुआत से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। लोग ठंड से कितने परेशान हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैदानी इलाकों में पहाड़ों जैसे हालात हैं। देश की राजधानी नई दिल्ली कई दिनों तक धर्मशाला से भी ज्यादा ठंडी रही।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 13 जनवरी तक हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इसी तरह उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में भी हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, और पश्चिमी यूपी के अलग-अलग इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सुबह कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। उत्तर प्रदेश में भी कोहरे और शीत लहर की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। उत्तराखंड के केदारनाथ और गंगोत्री में रात को बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश के नरकंडा में भी बर्फबारी के बाद सफेद चादर छायी हुई है।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के सफदजंग में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया . उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में घने कोहरे का असर बीते दिन भी रेल यातायात पर देखने को मिला.