नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज के राशि फल में आज तारीख है 14 जनवरी 2023 दिन है शनिवार…आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें..आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ..

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि के लोग अपने कार्य को कुछ इतनी अच्छी तरह से पूरा करेंगे कि उन्हें अपने किए गए कार्य पर गर्व की अनुभूति होगी.युवा आज के दिन किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें. आज के दिन यात्रा करना उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है.पारिवारिक जीवन में परेशानी आने से जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की आशंका है, परेशानियों के साथ लड़ना सीखे न कि जीवनसाथी के साथ.

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
युवाओं को मन में तनाव या असमंजस और उलझन है तो ईश्वर का ध्यान लगाएं मन को शांति प्राप्त होगी. विचार न मिलने पर घर के सदस्यों से कहासुनी हो सकती है, लेकिन अपनी समझदारी से उनको सुलझाने में सक्षम होंगे. आप मेहनत करते रहिए अनुकूल समय आने पर आपकी मेहनत का फल आपको जरूर मिलेगा।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों के भाग्य उदय होने का योग है जिसके चलते उनका प्रमोशन या सैलरी में वृद्धि हो सकती है. विद्यार्थी विषय के अध्ययन के साथ साथ सामान्य ज्ञान को बढ़ाने पर फोकस करें. घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने से सभी को एक साथ इकट्ठे कर पाने में सफल होंगे.

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यापारी अपनी बुद्धिमता व चतुराई से डंप माल को बेचने में सफल रहेंगे जिस कारण उन्हें अपार सफलता हासिल होगी. युवा किसी भी व्यक्ति पर आसानी से भरोसा न करें क्योंकि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा ठगे जाने की आशंका है. संतान आपकी आज्ञा मानने से इनकार कर सकती है.

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यापारी की मीठी वाणी ग्राहकों की आवाजाही बढ़ाएगी, ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर अपेक्षित लाभ भी होगा.सिंह राशि के लोग रिजेक्शन को असफलता कतई न समझें.जीवनसाथी तथा परिवारजनों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा.

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी न किसी रूप में धन की आवाजाही होने से व्यापारियों के लिये शनिवार का दिन अच्छा जाने वाला है. कपल्स के रिलेशनशिप में सुधार होने की संभावना है, मनमुटाव दूर होने से प्रेमी आंतरिक तौर पर प्रसन्न रहेंगे. बहस होने से घर का माहौल खराब होने की स्थिति में अधिक धैर्य और समझदारी रखनी होगी.

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के लोगों पर नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव पड़ने से मन में अनावश्यक कारण ही उलझने बनी रह सकती है.युवा पुरानी बातों को अधिक न याद करें, इन पुरानी बातों को याद करके वह कुछ उदास भी हो सकते हैं. खुद को नेगेटिविटी से तथा जिन बातों से तनाव हो, ऐसी बातों से खुद को दूर रखने का प्रयास करें. आपका मूड खराब होने से घर पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
व्यापारी प्रभावशाली लोगों से संबंध खराब न करें क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव व्यापार पर भी पड़ सकता है.घर की बातों को घर तक और व्यापारिक बातों को व्यापार तक ही सीमित रखें, दोनों बातों को एक साथ न रखकर घर और व्यापार में उचित तालमेल बनाकर चलें.

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
युवा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने के लिए पहले अपने लिए नियम बनाएं और फिर उन नियमों का कठोरता से पालन करें. धनु राशि के लोगों को ऑफिस के काम से बेमन की यात्रा करनी पड़ सकती है. आपकी सूझबूझ और पहल से दांपत्य जीवन के मनमुटाव दूर होंगे, मनमुटाव दूर होने के बाद वैवाहिक जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा.

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मकर राशि के लोग किसी की निंदा करने से बचें वरना आपकी छवि खराब हो सकती है. युवा शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं, इससे शनिदेव की कृपा उन पर बनी रहेगी.

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के लोगों के विचारों से सहकर्मी और बॉस प्रभावित होंगे, ऑफिस में उनके करियर में इसका लाभ मिल सकता है. युवाओं की मेहनत बेकार नहीं जाएगी, पूर्व में की गई मेहनत का फल उन्हें आज मिलने की संभावना है. परिवार के लोगों का उचित सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
चिंतन करने से ही कई उलझे हुए सवालों के जवाब मिलेगे. युवाओं की अध्यापन संबंधी कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किसी भी निर्णय को लेने से पहले रिलेशनशिप संबंधी हर पहलू पर विचार जरूर करें तत्पश्चात ही निर्णय लें। व्यापारियों को खाली समय में मनन और चिंतन करना चाहिए