राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हैं और कुछ इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा है. हालांकि यह राहत बहुत ज्यादा लंबी नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार से फिर से शीत लहर आ सकती है. बता दें कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड की वापसी हो रही है. इससे दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटों में मौसम सर्द हो जाएगा.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से लोगों को राहत मिली, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई हुई है.

हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन शीत लहर और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार घने कोहरे और सर्दी का असर शनिवार से ही देखने को मिलेगा. लेकिन सर्दी का असर 15 जनवरी से देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की तरफ से 17,18 और 19 जनवरी के लिए घने कोहरे और शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है. 18 और 19 जनवरी को न्यूनतम तापमान चार या उससे कम भी रहने की उम्मीद है.