Monday, October 20, 2025
Homeटॉप न्यूज़Assembly Election 2023 : त्रिपुरा,मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित,जानें...

Assembly Election 2023 : त्रिपुरा,मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित,जानें कब आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनावों में होने वाले चुनावों की तारीखें आज घोषित कर दी हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी, नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होंगे. वहीं तीनों राज्‍यों के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि इन तीनों राज्‍यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. आज इन राज्‍यों के को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने ढाई बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस रखी थी. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से पहले ही ये अनुमान लगाया जा रहा था कि आज आयोग इन राज्‍यों में चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान कर सकता है.

बता दें कि इस साल त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड समेत कुल नौ राज्‍यों में चुनाव होना है. त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनावों की तारीखों का ऐलान आज हो चुका है, इसके बाद कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में भी इसी साल चुनाव होंगे. इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर में भी इसी साल चुनाव कराए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. नागालैंड में विधानसभा का कार्यकाल इस साल 12 मार्च को समाप्त होने वाला है, जबकि मेघालय और त्रिपुरा का कार्यकाल क्रमशः 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा. 

जानें कहां कब होगी वोटिंग
नागालैंड: 27 फरवरी
मेघालय: 27 फरवरी
त्रिपुरा: 16 फरवरी

त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना की तिथि- 21 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि- 30 जनवरी- 31 जनवरी

मेघालय और नागालैंड के लिए अधिसूचना की तिथि
नामांकन की अंतिम तिथि- 7 फरवरी

फिलहाल त्रिपुरा में भाजपा की सरकार है, जहां माणिक सरकार मुख्यमंत्री हैं. नागालैंड में भाजपा एनडीपीपी यानी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ मिलकर सरकार में है. वहीं मेघालय में भाजपा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन किया था और अभी एनपीपी नेता कोनराड संगमा मुख्यमंत्री हैं.पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में इस साल सबसे पहले विधानसभा चुनाव होने हैं. त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है और माणिक सरकार राज्य के मुख्यमंत्री हैं. वहीं, नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है. नेशनल पीपुल्स पार्टी उत्तर-पूर्व की एकमात्र पार्टी है, जिसे राष्ट्रीय पार्टी का मान्यता प्राप्त है और मेघालय में उसकी सरकार है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments