Monday, October 20, 2025
HomeWeather Update | मौसम की जानकारीWeather Update Today : 19 जनवरी 2023 |दिल्ली में सबसे लंबी शीत...

Weather Update Today : 19 जनवरी 2023 |दिल्ली में सबसे लंबी शीत लहर, इन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट

दिल्ली-NCR में अभी शीतलहर का प्रकोप है। लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड से काफी अधिक परेशानी हो रही है। दिन के समय तेज धूप खिलने से सर्दी से राहत मिलती है। ठंड व शीतलहर का यह प्रकोप आज भी जारी रहेगा। दोपहर के समय लोगों को गर्म कपड़ों में गर्मी का हल्का अहसास भी हो सकता है। अधिकतम तापमान बढ़कर 24 डिग्री तक पहुंच सकता है। अगले हफ्ते की शुरुआत में लोगों को आंधी, बारिश और ओले भी परेशान करेंगे। 

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक भीषण शीतलहर चली जो एक दशक में इस महीने में प्रचंड शीतलहर की दूसरी सबसे लंबी अवधि रही. अभी तक इस महीने 50 घंटे तक घना कोहरा दर्ज किया गया जो 2019 के बाद से सबसे अधिक है.

पश्चिम एशिया से गर्म नम हवाओं वाली एक मौसम प्रणाली को पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है. जब एक पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में आता है, तो हवा की दिशा बदल जाती है. राजस्थान में फतेहपुर, सीकर, चूरू और करौली में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया और पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार रात सीकर के फतेहपुर में पारा शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे, सीकर में शून्य से 1.5 डिग्री नीचे, चूरू में शून्य से 1.2 डिग्री नीचे और करौली में शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में भीषण ठंड पड़ रही है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में भी 21 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 22 जनवरी को अधिकतर जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 23 और 24 जनवरी से ये और तेज हो सकती हैं. वहीं आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में आज से ऊंचाई व मध्य क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments