हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदी में स्नान करने, दान-दक्षिणा देने और सूर्य को प्रात:काल जल अर्पित करने से बहुत शुभ फल प्राप्त होते हैं. इस दिन व्रत रखा जाता है और दान करने से पहले मौन धारण किया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और उन्हें सफलता मिलती है. क्योंकि, कई सालों बाद ऐसा योग बन रहा है कि यह अमावस्या शनिवार के दिन पड़ी है, इसलिए धार्मिक नजरिए से इसकी महत्वता और बढ़ जाती है. लेकिन, ऐसा माना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं ज्योतिष अनुसार आजे कि दिन क्या करें और क्या न करें

- मौनी अमावस्या के दिन गंगा नदी में स्नान करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है. इसलिए संभव हो तो गंगा नदी में आज के दिन स्नान अवश्य करें. अगर ऐसा करना आपके लिए मुश्किल हो, तो घर में नहाते वक्त पानी में गंगा जल मिलाएं और फिर स्नान करें.
2. आज के दिन दान-दक्षिणा करना भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है. इसलिए, सुबह स्नान करने के बाद अनाज, तिल, कंबल या धन दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके के जीवन में सुख-समृद्धि आति है और आपका धन-भंडार सदा भरा रहता है.
3.मौनी अमावस्या के दिन मौन रहने का नियम होता है. यदि संभव हो तो आज के पूरे दिन के लिए मौन धारण कर लें, वरना दान-दक्षिणा करने तक मौन रहें. इसके साथ-साथ आज के दिन किसी अपने मुंह से किसी के लिए भी अपशब्द नहीं कहना चाहिए.
4. मौनी अमावस्या का दिन धार्मिक नजरिए से बहुत की पवित्र माना जाता है. इसलिए कोशिश करें कि आज के दिन तामसिक भौजन, प्याज-लेहसुन आदि के सेवन से बचना चाहिए. इसके अलावा मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
5. इस बार की अमावस्या शनिवार को पड़ी है, इसलिए यदि आप की कुंडली में शनि से जुड़ा कोई दोष है तो आज शनि देव की पूजा भी अवश्य करें.