Monday, October 20, 2025
HomeWeather Update | मौसम की जानकारीWeather Update Today : 22 जनवरी 2023| इन इलाकों में होगी के...

Weather Update Today : 22 जनवरी 2023| इन इलाकों में होगी के साथ बर्फबारी, जानें आज का मौसम

उत्तर भारत पहाड़ों से लेकर मैदान जबरदस्त ठंडा का प्रकोप है। हालांकि पिछले दो तीन दिनों से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन अगले सप्ताह यानि सोमवार से एकबार फिर मौसम के मिजाज के बदलने का पूर्वानुमान है। गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में नए साल 2023 के पहले दिन से ही मौसम बेहद सर्द बना हुआ है।

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अभी तो ठंड में थोड़ी राहत है लेकिन अगले 2-3 दिन बाद ठंड में एकबार फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल शुक्रवार से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया है जिसके कारण अगले 2 से 3 दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर के आसार नहीं हैं। लेकिन उसके बाद ठंडा फिर लौटेगा।

पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज बेहद सर्द बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी के साथ-साथ बारिश हो रही है।

24 और 25 जनवरी को बारिश और हिमपात की तीव्रता सबसे अधिक होगी। 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है। 24 और 27 जनवरी के बीच उपर्युक्त राज्यों में बारिश बढ़ सकती है और 24 और 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments