Tuesday, October 21, 2025
Homeटॉप न्यूज़Bihar News :- सीवान में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की...

Bihar News :- सीवान में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत,शराब से हुई मौतों के मामले में 12 गिरफ्तार

बिहार के सीवान में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सीवान जिले के लकरी नबीगंज में रविवार को जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी। जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की।

डीएम पांडेय ने बताया कि सीवान के लकरी नबीगंज में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी। सात लोगों का इलाज चल रहा है। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। इस सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

सीवान के नबीगंज के बाला गांव निवासी जनक बीन उर्फ जनक प्रसाद और नरेश बीन को रात में पेट में दर्द की शिकायत हुई और उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई, जिसके बाद उनके परिजन उन्हें सीवान ले गए। सदर अस्पताल में जहां डॉक्टरों ने उन्हें ‘मृत लाया’ घोषित कर दिया। जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आने के बाद से जिला प्रशासन ने गांव में कैंप लगाना शुरू कर दिया है।

इस जहरीली शराब के सेवन से (Bihar Hooch Tragedy) मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि 21 दिसंबर, 2022 को दानापुर में एक नाले में छिपाकर रखी गई अवैध शराब की बोतलें भी पुलिस ने बरामद की थी। बता दें कि अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार में शराबबंदी की घोषणा की थी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments