इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चाओं में कोई है तो वह है मध्यप्रदेश के गढ़ा के बागेश्वर धाम के शास्त्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। इन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है और यह धमकी भरा फोन इनके भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल फोन पर दी गई है। धीरेंद्र शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग द्वारा बमीठा थाने में दर्ज कराई गई एक शिकायत में कहा गया है कि उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें दूसरी तरफ से कहा गया कि बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री से बात कराओ, जब इसका जवाब मैंने दिया कि धीरेंद्र शास्त्री से बात कराना संभव नहीं है तो दूसरी तरफ से व्यक्ति बोला कि उनकी तेरहवीं की तैयारी कर लेना, मैंने बोला क्यों और आप कौन बोल रहे हैं, मैं आपको नहीं जानता तो वह बोला मैं अमर सिंह बोल रहा हूं। धीरेंद्र कि तेरहवीं की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया।

लोकेश बागेश्वर धाम के शास्त्री धीरेंद्र के चचेरे भाई हैं। लोकेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री चर्चाओं में है और जगह-जगह उनकी राम कथाएं हो रही हैं, जिनमें वे लोगों के जीवन से जुड़ी बातों का खुलासा भी कर रहे हैं। इसके चलते उनके आयोजनों में बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं।
विवादों में धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों कथित तौर पर अंधविश्वास फैलाने के लिए विवादों में हैं. वहीं अब धीरेंद्र शास्त्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तर्ज पर नया नारा दिया और भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने की बात कही है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो में तुम्हें आज़ादी दूंगा, मैं आज नारा देता हूं कि- ”तुम मेरा साथ दो में हिन्दूराष्ट्र बनाऊंगा.” आज हम घोषणा करते हैं कि भारत हिन्दू राष्ट्र है.