राजधानी दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दोपहर ढाई बजे के करीब लगभग 30 सेकेंड तक तेज झटके महसूस हुए है. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की ताव्रता 5.8 मापी गई है. भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आया. जिसकी तीव्रता 5.8 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के भीतर 10 किमी अंदर बताया जा रहा है.

भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए. छत पर लगे पंखे और दीवारों पर टंगी अन्य चीजें बहुत तेजी के साथ हिलने लगी थीं. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है. ना ही किसी के हताहत होने की कोई सूचना है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल के कलिका में बताया गया है. इसका एपिसेंटर जमीन की सतह के 10 किलोमीटर अंदर था. 5.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके तकरीबन 30 सेकंड तक नेपाल के अलावा भारत के कई शहरों में महसूस हुए. इस भूकंप के चलते राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कंपन हुआ. उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.