Monday, October 20, 2025
Homeटॉप न्यूज़बड़ी खबर :- मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा, वायुसेना के...

बड़ी खबर :- मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा, वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज फाइटर जेट क्रैश

मुरैना के पास वायुसेना के सुखोई 30 और मिराज 2000 फाइटर जेट क्रैश हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत बचाव दल मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इन दोनों ही लड़ाकू विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से ही उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि विमानों का अभ्यास चल रहा था जिस वक्त ये बड़ा हादसा हुआ. 

सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गनीमत यह रही कि इस हादसे में दोनों ही पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं मुरैना के जिलाधिकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ है. 

इसके अलावा क्या नुकसान हुआ है इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि हादसे स्थल पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बचाव दल भी मौजूद है और हादसे कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.  वहीं हादसे की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें आसानी से देखा जा सकता है कि विमान के परखच्चे उड़ गए हैं. चारों तरफ धुआं और विमान का मलबा दिखाई दे रहा है. 

इसके साथ ही राजस्थान के भरतपुर से भी सेना के विमान हादसे की खबर सामने आई है. ये हादसा भरतपुर जिले के उच्छैन इलाके में हुआ है. इस हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. वो भीलवाड़ा स्थित देवनारायण मंदिर में दर्शन करने के बाद जनता को संबोधित करने वाले हैं. 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments