Monday, October 20, 2025
Homeटॉप न्यूज़Tripura Election 2023 :- बीजेपी ने 48 तो कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों...

Tripura Election 2023 :- बीजेपी ने 48 तो कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की घोषणा की, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

 बीजेपी ने त्रिपुरा में होने वाले आगामी विधानसभा के लिए 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही कांग्रेस ने भी 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की खातिर बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने गुरुवार को पार्टी हेडक्वार्टर में मीटिंग की. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रही. इस बैठक में इन 48 नामों पर अंतिम मुहर लगी.

बीजेपी ने मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बार्दोवाली सीट उम्मीदवार बनाया है जबकि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपत सीट से चुनाव लड़ेंगी. 

 एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने बिप्लव देब को हटाकर डॉ. माणिक साहा को नया सीएम बना दिया था. 

प्रतिमा भौतिक को जनवरी 2016 में त्रिपुरा के वर्तमान मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की टीम में राज्य महासचिव के रूप में शामिल किया गया था. 

कांग्रेस ने सीएम के सामने आशीष कुमार को उतारा

कांग्रेस ने जिन 17 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उसमें सुदीप रॉय बर्मन अगरतला से चुनाव लड़ेंगे.

टाउन बार्दोवाली सीट से सीएम माणिक साहा के सामने आशीष कुमार साहा को  उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है. 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments