पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है. ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने से 29 जनवरी को दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा में बारिश का अनुमान जताया है. बता दें कि दो दिन पहले तक 10 डिग्री से ऊपर चल रहा न्यूनतम तापमान शुक्रवार को गिरकर 5.8 तक पहुंच गया.

दिल्ली के मुकाबले में एनसीआर में ठंड से थोड़ी राहत रही. दिल्ली में सर्दी के मौसम में अभी तक बारिश नहीं हुई है. पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को सर्द मौसम बना रहा तथा बठिंडा इस क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा.

हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस और हिसार में न्यूनतम तापमान में 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा. राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है, जहां बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में राज्य में कई जगह बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान व्यक्त किया गया है.