राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार (29 जनवरी) सुबह से मौसम ने करवट बदली है. यहां बूंदाबांदी होने से ठंड बढ़ गई है. देर शाम से हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. अगले 12 घंटे के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी जिले और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी जारी जारी रहने का अनुमान है.

रविवार को दिल्ली-एनसीआर के इलाके (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और नई दिल्ली) समेत अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है. हालांकि दिल्ली और नोएडा में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश भी हुई है. अचानक हुई इस बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को फिर ठंड का प्रकोप सताने लगा है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार 30 जनवरी को भी उत्तर भारत के राज्यों में बादल छाए रहेंगे और दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
IMD की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत में सर्दी का दौर बारिश की वजह से लौटा है लेकिन यह आखिरी दौर है. ठंडी हवाएं चलने से ठंड बढ़ रही है. फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली एवं यूपी में कोहरे का भी असर देखने को मिल सकता है.

IMD के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं. उत्तर भारत में आज भी दिनभर रुक-रुककर बारिश हो सकती है. ऐसे में एक बार फिर तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड लौट रही है.
IMD के मुताबिक, हरियाणा के यमुनानगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद और यूपी के सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली और आस-पास के इलाकों में आज (सोमवार), 30 जनवरी को भी हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है.वहीं, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबादआस-पास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ आज तूफान का भी अलर्ट है.