Monday, October 20, 2025
HomePM Modi NewsBudget 2023: बजट के बाद क्या-महंगा क्या-सस्ता? इन सामानों की बढ़ सकती...

Budget 2023: बजट के बाद क्या-महंगा क्या-सस्ता? इन सामानों की बढ़ सकती हैं कीमतें !

आज से संसद का बजट सत्र (Budget Session 2023) शुरू हो गया है। 1 फरवरी बुधवार को देश की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) साल 2023 का बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट से लोगों की काफी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा है कि आत्मनिर्भर भारत (Aatmnirbhar Bharat) की मुहिम को मजबूत और तेज करने के लिए इस बार के बजट (Budget-2023) में आयात किए जाने वाले कई तरह के सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने (Custom Duty Hike) का ऐलान किया जा सकता है।

मेक इन इंडिया मुहिम को मिलेगी मदद

बता दे कि, केन्द्र के इस कदम से मेक इन इंडिया (Make In India) मुहिम को मदद मिलेगी और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। आयात को कम करने और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार 35 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इनमें प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक आइटम, प्लास्टिक के सामान, ज्वैलरी, हाई-ग्लॉस पेपर और विटामिन जैसे आइटम शामिल हैं।

वाणिज्य मंत्रालय ने रत्न और आभूषण सेक्टर के लिए गोल्ड और कुछ दूसरे सामान पर आयात शुल्क घटाने का सुझाव दिया है। इससे देश से ज्वैलरी और दूसरे फिनिश प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट (Export) बढ़ाने में मदद मिलेगी। पिछले साल बजट में सरकार ने सोने पर आयात शुल्क को 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया था। सरकार ने एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टील और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन सेक्टर में कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया था।

सरकार की जिन सामानों पर (Custom Duty) बढ़ाने की योजना है, उनकी लिस्ट अलग-अलग मंत्रालयों से मिली है। इस लिस्ट की समीक्षा के बाद माना जा रहा है कि अभी तक सरकार ने 35 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का मन बना लिया है। इसकी एक वजह है कि इन सामानों के भारत में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए इनके आयात (Import) को महंगा किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments