दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में पिछले दो से तीन दिनों से बारिश हो रही है. इससे यहां ठंड में बढ़ोतरी हुई है लेकिन अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बारिश संभावनाएं कम हैं. IMD का कहना है कि आज यानी 31 जनवरी से बारिश कम होती जाएगी. हालांकि पहाड़ों पर चल रही बर्फबारी अभी जारी रह सकती है जिससे उत्तर भारत के कुछ राज्यों में ठंड बढ़ भी सकती है.

दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां 31 जनवरी को मौसम साफ होने की संभावनाएं हैं. यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इतना ही नहीं, अब दिल्ली के लिए पूरे सप्ताह मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे शामिल हैं. उत्तराखंड में 31 जनवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

पहाड़ी इलाकों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. हिमाचल में अभी भी निचले इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है.