Monday, October 20, 2025
Hometop newsUnion Budget 2023 :- बजट में बड़ा ऐलान, क्या सस्ता, क्या महंगा...

Union Budget 2023 :- बजट में बड़ा ऐलान, क्या सस्ता, क्या महंगा होगा?

 बजट में आम लोगों की निगाहें आमतौर पर इस बात पर रहती हैं कि कौन-सी चीज सख्‍ती हुई और कौन-सी महंगी. सरकार हर साल कुछ चीजों पर कर और आयात शुल्‍क घटती-बढ़ाती है. इसका प्रभाव कई चीजों पर पड़ता है. इस बार भी कई चीजें सस्‍ती और महंगी हुई हैं.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पांचवा बजट (Budget 2023) पेश कर रही हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) सरकार का ये अंतिम बजट है। आइए जानते हैं आम बजट में क्या सस्ता क्या महंगा हुआ।

ये हुआ है सस्ता

  • 1.कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत
  • 2. इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती. लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है. 
  • 3. टीवी सस्ता होगा. इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी. इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा. टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है.
  • 4. मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे, क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है. 
  • 5. लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट.
  • 6.चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. इसका मतलब है कि चांदी कुछ महंगी होगी. यानि सोना चांदी और हीरा महंगा होगा.
  • 6.रबर में भी ड्यूटी कम की गई है.
  • 7. खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे.

ये हुआ महंगा 

  • 1.चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. इसका मतलब है कि चांदी कुछ महंगी होगी. यानि सोना चांदी और हीरा महंगा होगा.
  • 2.सिगरेट महंगी होगी. 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments