अमूल कंपनी ने अपने दूध के दामों में इजाफा किया है। कंपनी ने दूध के दामों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़त के बाद आम आदमी के घर का बजट, बजट आने के दो दिन बाद ही हिल गया है। कहा ये भी जा रहा है कि अमूल के दूध के दाम बढ़ने के बाद बाकी दूध कंपनियां भी अपने दाम बढ़ा सकती हैं। दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी पिछले महीने दूध के दाम में इजाफा किया था।

अमूल कंपनी ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने जारी की है। इसके लिए कंपनी की तरफ से एक लिस्ट भी जारी की गई है। जिसमें हर वैरिएंट के दूध की कीमत बताई गई है। लिस्ट में अमूल ताजा आधा लीटर 27 रुपये, मूल ताजा एक लीटर 54 रुपये, अमूल ताजा 2 लीटर 108 रुपये, अमूल ताजा 6 लीटर 324, अमूल गोल्ड 500 लीटर 33, अमूल गोल्ड 1 लीटर 66, अमूल काऊ मिल्क आधा लीटर 28 रुपये, अमूल काऊ मिल्क 1 लीटर 56 रुपये हो गया है। दूध की बड़ी हुई कीमत आज से ही लागू कर दी जाएगी।
