Monday, October 20, 2025
HomeInformation About Hindu Fast, Devotional Stories Magh Purnima 2023 :- माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय, लक्ष्मी नारायण...

 Magh Purnima 2023 :- माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय, लक्ष्मी नारायण की मिलेगी कृपा

हिंदू धर्म में माघ माह का विशेष महत्व होता है इस महीने को भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए शुभ माना जाता है. माघ माह की पूर्णिमा का भी बहुत अधिक महत्व होता है. पुर्णिमा तिथि के स्वामी चंद्र देवता हैं. माघ माह की पूर्णिमा का सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि ज्योतिष महत्व भी है. इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होते हैं. आप माघ माह की पूर्णिमा पर इन साधारण उपायों को करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इन उपायों  (Magh Purnima 2023 Upay) को करने से मां लक्ष्मी और नारायण की मेहरबानी से करियर में तरक्की मिलेगी. 

माघ पूर्णिमा 2023 का शुभ मुहूर्त (Magh Purnima 2023 Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, माघ माह की पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 4 फरवरी 2023 को रात 9 बजकर 21 मिनट पर हो जाएगी और यह तिथि 5 फरवरी 2023 में रात 11 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी. उदयतिथि को महत्व देते हुए माघी पूर्णिमा 5 फरवरी को मनाई जाएगी. माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान का मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से सुबह 6 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इस साल माघ पूर्णिमा पर कई शुभ योग बन रहे हैं.

माघ पूर्णिमा पर करने वाले उपाय (Magh Purnima Upay)

सूर्योदय से पहले करें स्नान

माघ पूर्णिमा के दिन संगम तट पर स्नान का विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा स्नान करने से शरीर में अमृत के गुण आ जाते हैं. अगर आप नदी या गंगा में स्नान नहीं कर सकते हैं तो आपको घर पर ही पानी में गंगा जल डालकर स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से पिछले जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है.

सत्यनारायण भगवान की पूजा से होगा लाभ

माघ पूर्णिमा के दिन घर में घी का अखंड दीपक जलाएं और इस दिन भगवान सत्यनारायण की कथा करें. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पूजा के बाद आपको ब्रह्मण को भोजन कराना चाहिए और दान करना चाहिए इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और वैवाहिक जीवन की परेशानी भी दूर होती हैं.

चंद्रमा की पूजा करने से होगा लाभ

माघ पूर्णिमा की रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने और मां को प्रणाम करने से करियर में तरक्की मिलती है. माता के हाथ से चावल लेकर अपने पैसे रखने की जगह पर रख दें ऐसा करना शुभ माना जाता है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments