Monday, October 20, 2025
HomePolitical NewsBJP VS Congress :- लोकसभा में पीएम मोदी-अडानी को लेकर राहुल गांधी...

BJP VS Congress :- लोकसभा में पीएम मोदी-अडानी को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार (7 फरवरी) को उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र कर पीएम मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने लोकसभा में उनकी संपत्ति को लेकर वार किया. इस दौरान बीजेपी भी काफी आक्रामक दिखी. बार-बार राहुल की तरफ से पीएम मोदी का नाम गौतम अडानी से जोड़ने पर बीजेपी ने कहा कि बिना तर्क का आरोप नहीं लगाना चाहिए. 

कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, ”आप वरिष्ठ सांसद हैं. बिना तथ्य के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.” वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आपको ऑथेंटिकेट करना पड़ेगा. आप बिना किसी सबूत के पीएम पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रूल 253 ये रिकॉर्ड में नहीं जाना चाहिए सर…ये वॉयलेशन ऑफ रूल है.

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “युवाओं ने हमसे पूछा कि अडानी अब 8-10 क्षेत्रों में हैं और 2014 से 2022 तक उसकी कुल संपत्ति 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर तक कैसे पहुंच गई. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हम हर जगह एक ही नाम ‘अडानी’ सुनते आ रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ ‘अडानी’, ‘अडानी’, ‘अडानी’ हैं… लोग मुझसे पूछते थे कि अडानी किसी भी बिजनेस में आता है और कभी फेल नहीं होता. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कश्मीर, हिमाचल के सेब से लेकर बंदरगाहों, हवाईअड्डों और यहां तक कि जिन सड़कों पर हम चल रहे हैं, सिर्फ अडानी की बात हो रही है. 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना और एचएएल के ठेके पर भी सरकार पर सवाल उठाए. राहुल गांधी ने संसद में कहा कि अग्निवीर योजना को सेना पर थोपा जा रहा है.कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा कि डिफेंस के एरिया में अडानी का जीरो अनुभव है, पेगासस किसने दिया यह सब कोई जानता है. आल्फा डिटेल कंपनी को अडानी को दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं मैं सबूत देने को तैयार हूं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments