उत्तर भारत के इलाकों में दिन में अच्छी धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वैसे मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में एक बार फिर बदलाव हो सकता है। उत्तर भारत में इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 8 फरवरी को दस्तक देने वाला है।

दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी आशंका जताई गई है। इस कारण उत्तर भारत के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 10 फरवरी तक सक्रिय रहेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर दिख सकता है। वैसे भी रात के समय तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिससे पता चलता है कि सर्दी की अभी पूरी तरह विदाई नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाने के आसार हैं.

पश्चिम बंगाल, सिक्किम, त्रिपुरा और पश्चिमी असम में भी कोहरे की घनी चादर नजर आ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की स्थिति कुछ दिनों तक बरकरार रह सकती है। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में अभी तक शीतलहर का प्रकोप दिख रहा था मगर अब इन दोनों राज्यों में भी ठंड का असर कमजोर पड़ा है।

हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों में हुई बर्फबारी का राज्य की यातायात व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है। बर्फबारी की वजह से तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत राज्य की 150 सड़कों को बंद कर दिया गया है।मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों और लाहौल-स्पीति के जनजातीय क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बर्फबारी दर्ज की गई है। राजधानी शिमला, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू आदि जिलों के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को रुक-रुक कर होने वाली बारिश से दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के विभिन्न इलाकों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी।उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। असम और सिक्किम में हल्की बारिश होने की संभावना है।