Tuesday, October 21, 2025
Hometop newsRRB-NTPC Student Protest - छात्रों ने पटना में सड़कों पर जमकर किया...

RRB-NTPC Student Protest – छात्रों ने पटना में सड़कों पर जमकर किया हंगामा और आगजनी, यातायात हुआ ठप

बिहार (Bihar) में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एग्जाम (NTPC) के रिजल्ट को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया है. जिसका समर्थन आरजेडी के साथ कांग्रेस और माले ने भी किया है. इसी क्रम में इसी क्रम में पटना समेत कई जगहों पर सुबह से ही छात्र सड़क पर उतर आए हैं. पटना में एनएच पर छात्रों ने जाम लगा दिया है.

छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना के अलावा गया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित बिहार के सभी बड़े शहरों में सुबह से ही छात्रों ने जगह-जगह रास्तों को जाम कर दिया है. कहीं सड़कों पर टायर जलाए जा रहे हैं तो कहीं नारेबाजी की जा रही है.

वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम के कारण आवागमन ठप हो गया.

सुपौल स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोककर किया हंगामा

RRB और NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सुपौल में भी छात्रों का हंगामा शुरू हो चुका है. यहां छात्रों ने सहरसा से सरायगढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को सुपौल स्टेशन पर रोक कर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में रेलवे पुलिस के प्रयास से सुपौल स्टेशन से ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

खगड़िया में भी हंगामा, लगा जाम

खगड़िया में भी RRB और NTPC के रिजल्ट में हुए धांधली के खिलाफ छात्रों ने बिहार बंद किया है राजेन्द्र चौक पर आज छात्रों के बंद के समर्थन में राजद के कार्यक्रताओं ने सड़क को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. राजद के कार्यक्रताओं ने बीच सड़क पर एक ट्रक को खडा कर सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण कई वाहन वहां फंसे हुए हैं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments