Tuesday, October 21, 2025
HomePolitical NewsUP ELECTION 2022 :- कोरोना काल में अमित शाह ने थूक लगाकर...

UP ELECTION 2022 :- कोरोना काल में अमित शाह ने थूक लगाकर बांटे पर्चे, वायरल वीडियो मचा बवाल

यूपी चुनाव में पश्चिमी यूपी में वोटरों को साधने के लिए गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतर गए हैं। चुनाव से ठीक पहले कई समुदाय समेत जाट नेताओं से मुलाकात, डोर टू डोर कैंपेन और पश्चिमी यूपी के कई जिलों का दौरा भी खुद अमित शाह कर रहे है। अब उनके डोर-टू-डोर कैंपेन का एक वीडियो बीजेपी के किए किरकिरी का कारण बन गया है। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को देखने के बाद लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि वीडियो गौतमबुद्धनगर के दादरी का है, जहां अमित शाह वोट मांगने के लिए पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं के साथ कैंपेन करते हुए पर्चा बांट रहे थे। कोरोना वायरस की वजह से जहां रैलियों, सभाओं का आयोजन नहीं किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अमित शाह के वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग भड़क हुए दिखाई दे रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी अमित शाह के पर्चा बांटने वाले वीडियो को शेयर करते हुए हमला बोला है। संजय सिंह ने लिखा कि थूक लगाकर कोरोना बांटते गृह मंत्री। अब इस वीडियो पर आम लोग भी तंज कस रहे हैं।

आयुष तिवारी नाम के यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अभी कोई मुस्लिम ये कर देता, तो कोरोना जिहाद और मुस्लिमों को फिर बदनाम करना शुरू कर देते। अब इस पर कोई, कुछ नहीं कहेगा। पिछले साल की ही घटना है, किसी मुस्लिम भाई को इसी तरह के काम में बदनाम किया गया था। तहजीब पासा नाम के यूजर ने लिखा, थूक जिहाद : गृहमंत्री अमित शाह UP के दादरी में भीड़ के बीच बिना मास्क के थूक लगाकर पर्चे बांटते नजर आए।

पूर्व आइएएस सूर्य प्रताप सिंह ने उनकी एक वीडियो क्लिप ट्वीट कर लिखा है, ‘कोरोना काल में थूक लगाकर पर्चे कौन बांटता है? इसपर मीडिया की हैसियत है बोलने की।’

अमित मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि गृह मंत्री कानून की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं, साथ ही थूक लगा पर्चा बांट कर कोरोना भी फैला रहे हैं। क्लास 5 वीं के छात्र को भी पता है कि कोरोना में यह काम नहीं करते। विवेक लता नाम के यूजर ने लिखा कि साहब सत्ता की भूख जिनको ज्यादा हो, वो थूक ही लगायेगा | जब सब संस्थाएं मौन है तो मीडिया क्या चीज है। रही बात उनकी ईमानदार मीडिया की तो, एक बड़ी पुरानी कहावत है हमारे मारवाड़ की ” जिकी खावे बाजरी, उणकी करे चाकरी”।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments