धनबाद में एक अवैध कोयले खदान में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. निरसा प्रखंड के इसीएल मुगमा एरिया में अवैध खदान में चाल गिरने से करीब 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों की इसमें अभी तक दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. जानकारी के मुताबिक आनन-फानन में कुछ लोगों को खदान के बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह भारी संख्या में महिला, पुरुष कई समेत बच्चे इस अवैध खदान में उत्खनन करने के लिए आउटसोर्सिंग पर आए थे. वहां ईसीएल प्रबंधन की ओर से ट्रेंच कटिंग किया गया था., जिसके बाद अचानक एक चाल गिर गया और इसमें दबतक दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद धनबाद की निरसा पुलिस ने घटनानास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली है. जेसीबी मशीन से घटना में दबे लोगों को खदान से बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. पुलिस और इसीएल प्रबंधन का इस बारे में कहना है कि इस हादसे की पूरी जांच की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके बाद फिर एक बड़ा हादसा कापासाड़ा आउटसोर्सिंग में हुआ है, जहां लोग अवैध खदान में सुबह करीब सात बजे से ही जुटे थे, लेकिन आधे घंटे के बाद वहां भी चाल भरभरा कर गिर गया. इसमें मुगमा क्षेत्र के तीन लोगों की मौत हो गई.

तीसरी घटना बीसीसीएल सीवी एरिया की है जहां अवैध कोयला खनन के दौरान तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसमें कई महिलाओं के दबने की अशंका व्यक्त की जा रही है. बताया जाता है कि ये सभी लोग पतलाबाड़ी के हैं.