Tuesday, October 21, 2025
HomeWeather Update | मौसम की जानकारीMausam Update - फरवरी में फिर बिगड़ेगा मौसम, 3 और 4 फरवरी...

Mausam Update – फरवरी में फिर बिगड़ेगा मौसम, 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना

वाराणसी में पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के बाद मंगलवार को घना कोहरा छा गया। घना कोहरा छाए रहने की वजह से यातायात संचालन में भी परेशानी होने लगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो फरवरी के बाद यानी तीन और चार फरवरी को बारिश होने की संभावना है।

वाराणसी व आसपास के हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसका रुख जम्मू-कश्मीर की ओर है। इससे एक बार फिर मौसम बदलने वाला है।

करीब एक हफ्ते तक बादल छाए रहेंगे।दो फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी जिलों के साथ-साथ पूर्वी जिलों में भी देखने को मिलेगा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22-25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण बनने से तीन फरवरी से प्रदेश में बदली के आसार हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments