Tuesday, October 21, 2025
Hometop newsToday News - दिल्ली में तेज आवाज में स्पीकर बजाने पर हुई...

Today News – दिल्ली में तेज आवाज में स्पीकर बजाने पर हुई युवक की हत्या

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में सिर्फ तेज आवाज में गाने बजाने पर एक युवक की हत्या कर दी गई. 30 साल के युवक बृजेश की हत्या के मामले में अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सनी उर्फ पीढ़ी और सूरज है.दिल्ली पुलिस के मुताबिक रविवार शाम इन्होंने बृजेश नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी, इनके बीच विवाद ब्लूटूथ स्पीकर पर तेज आवाज में गाने सुनने पर शुरू हुआ था. मृतक बृजेश पेशे से ड्राइवर था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रविवार शाम उन्हें गोविंदपुरी इलाके में एक युवक को चाकू मारने की कॉल मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पीड़ित को कुछ लोग अस्पताल लेकर जा चुके थे. पीड़ित बृजेश की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बृजेश अपने एक दोस्त जोसिम के साथ सड़क पर खड़ा होकर तेज आवाज में ब्लूटूथ स्पीकर पर गाने सुन रहा था.

तभी वहां से गुजर रहे सनी और सूरज का इनसे तेज आवाज में स्पीकर बजाने को लेकर झगड़ा हो गया .पुलिस के मुताबिक झगड़े के दौरान दोनों आरोपियों ने चाकू निकाल लिया और फिर जोसिम और बृजेश पर हमला कर दिया. हमले के दौरान चाकू बृजेश के सीने पर लगा जिसके बाद वह वहीं सड़क पर गिर गया.इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत दो टीमें बनाईं और दोनों आरोपियों को गोविंदपुरी इलाके से ही धर दबोचा.

लेकिन जिस तरीके से महज स्पीकर तेज आवाज पर बजाने को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई, उससे लोग दहशत में हैं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments